Spread the love

निमडिह :जादू-टोना, नशा खोरी, साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया…

रिपोर्ट : कल्याण पात्र

निमडिह : जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से 90 दिवसीय जागरुकता एवं आटरीच अभियान के तहत नीमडीह प्रखंड के चिंगड़ा पारकीडीह ग्राम में प्रभात फेरी निकाली गई । इस दौरान डीएलएसए के पीएलवी शुभंकर महतो ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में जादू-टोना, नशीली दवाओं की लत, और साइबर अपराध जैसे खतरों के प्रति जागरूकता फैलाना है। ताकि लोग इन खतरों से बच सकें और सुरक्षित रह सकें। और यह सुनिश्चित करना है कि लोग अपने कानूनी अधिकारों के बारे में जानें और उनका सही उपयोग कर सकें, ताकि वे अपनी जीवनशैली में सुधार और सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ा सकें । अभियान में पीएलवी साधन महतो, बंधन महतो, क्षेत्रमोहन महतो, विकास महतो, बांसती देवी, मामनी माँझी, पदो
मांझी के अतिरिक्त ग्रामीण शामिल हुए ।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…