पुरानी पेंशन बहाल करने के कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले को लेकर एनपीएस कर्मियों ने निकाली आभार यात्रा।
सरायकेला। एनएमओपीएस प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार चिर परिचित मांग ओल्ड पेंशन योजना लागू करने की कैबिनेट द्वारा मिली मंजूरी को लेकर सरायकेला में एनपीएस कर्मियों ने खुशियां मनाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की कैबिनेट में दिए गए ऐतिहासिक फैसले पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर सरायकेला कोर्ट मोड़ से आभार यात्रा निकाली गई। जो गैरेज चौक और थाना चौक होते हुए पुराने बस स्टैंड चौक तक पहुंची। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। और सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया।
आभार यात्रा में उपस्थित वासुदेव राम, नारायण कुमार, अंबिका प्रधान, मीनाक्षी रजक, मंगल कुमार, मोतीलाल मुंडा, राकेश कुमार, मनमोहन कुमार, हरे कृष्णा महतो, बलराम कुमार, अंतू कुमार, श्रवण महतो, तरुण सिंह, मुरारी कुमार एवं मनोज कुमार सहित अन्य सभी ने ह्रदय से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड प्रदेश के कर्मचारियों के हित में सरकार के द्वारा लिए गए अति संवेदनशील मुद्दे पर सकारात्मक सोच और कर्मचारी हित में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले हार्दिक स्वागत योग्य है। जिससे कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर है। और चेहरे पर हंसी देने का काम हेमंत सरकार ने हिम्मत दिखाकर किया है।