जैक ने मनाया 20वां स्थापना दिवस,समारोह में मेधावी छात्र.-छात्राओं को मेडल देकर किया सम्मानित…
शिक्षा में सुधार के लिए जिम्मेवारी ले पदाधिकारी: रविन्द्र महतो…
रांची (अर्जुन कुमार)।
झारखण्ड अधिविद्य पिरषद् का 20वां स्थापना दिवस सह सम्मान समरोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान मेधावी छात्र.-छात्राओं उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्व सचिव व कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के शुरूआत में उसलाइन स्कूल छात्राओं द्वारा स्वागतगान के साथ शुरूआत किया। वहीं कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रविन्द कुमार महतो, महगामा विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह, स्थानीय विधायक राजेश कच्छप, जेसीईआरटी निदेशक किरण पासी, माध्यमिक निदेशक सुनील कुमार, जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो, उपाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सचिव सच्चिदानंद शिवेन्दु तिग्गा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
शिक्षा में सुधार के लिए जिम्मेवारी ले पदाधिकारीः रविन्द्र महतो
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने जैक परिषद द्वारा किये गए कार्यो की जानकारी दी। वही विधान सभा अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा की शिक्षा में सुधार के लिए पदाधिकारीयों को जिम्मेवारी लेनी चाहिए । वही समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विस अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने जो शिक्षा क्षेत्र में विकास करने का लक्ष्य रखागया है वह लक्ष्य पुरा नही हो सका है । इसके लिए शिक्षा पदाधिकारियों को ईमानदारी पूर्वक कार्य करने से ही लक्ष्य की प्राप्त हो सकती है। सरकार का सपना है कि नीजी स्कूलों व सरकारी स्कूलों के बीच प्रतियोगिता में नीजी स्कूल के छात्र सफल होंगेए इसी अंतर को दूर करने के लिए हमे प्रयास करना होगा कि नीजी स्कूलों के छात्रों के समान ही सरकारी स्कूलों छात्रों पढ़ाई हो इसके लिए हरसंभव सरकार प्रयास कर रही है।
श्री महतो ने कहा कि शिक्षा में सुधार लाने के लिए सबसे पहले प्रारंभिक शिक्षा को सुधार करने की जरूरत है। क्योंकि बिना प्रारंभिक शिक्षा के सुधार के बिना प्राथमिक शिक्षा में सुधार नहीं किया जा सकता है। राज्य में शिक्षा स्तर में बढ़ोत्तरी लाने के लिए ग्रामीणों क्षेत्रों में शिक्षा को बेहतर करने पर प्रतिशत में बढ़ेगा। उन्होंने जैक कार्यलयों द्वारा किये गए कार्यो की प्रशंशा करते हुए और सुधार करने की बात कही।
इस मौके पर ग्रामीण एसपी, प्रशिक्षु आईपीएस रित्विक श्रीवास्तव, परिषद् सदस्य अरूण कुमार महतो, अली अराफाद, राधा रमण साहू, प्रसाद पासवान, अजय गुप्ता, शिक्षाविद उसुलाईन स्कूल प्राचार्या सिस्टर मेरी ग्रेस, शत्रुघन महतो, यंसवत विजय, मनोज कुमार सिंह, मुकेश प्रताप सिंह, सहित अन्य लोग शामिल थे।
गोल्ड 25 हजार, सिल्वर 15 हजार व ब्रोंज 10 हजार व मेडल किया सम्मानित :
वर्ष 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधवी छात्र.छात्रओं को 13 गोल्ड मेडल छात्रों को 25 हजार, 04 सिल्वर को 15 हजार व 09 ब्रोंच 10 हजार व मेडल देकर सम्मानित किया गया। विस अध्यक्ष ने परीक्षाफल का ऑनलाइन रिपोजिटी वेरिफिकेशन पोर्टल व कैलेण्डर का उद्घाटन किया। गोल्ड में मध्यमा में सरायकेला संस्कृत पी हाई स्कूल से अंबिका प्रसाद, पाकुड़ के मदरसा तनवीर आलम, पलामू मदरसा तक्दीस राजा, गोड्डा मो0 फरहान, बोकारो से मो0 जाकीर अंसारी, फौजान मोहमम्दी व रेयान फरीदी, गिरडीह सनीश यादव, रांची से सुबोधदीप तरफदार, जमशेदपुर से स्नेहा सोनागिरी, धनबाद से कशीश प्रवीन, रांची सृष्टी कुमारी व रामगढ़ कैंट दिव्या कुमारी को मेडल देकर सम्मानित किया गया।