चाकुलिया में डिग्री महाविद्यालय की स्वीकृति मिलने पर मिलर्स एसोसिएशन तथा व्यापारी वर्ग के लोगो ने विधायक समीर मोहंती से मुलाकात कर दी शुभकामनाएं और जताया आभार
चाकुलिया में डिग्री महाविद्यालय के निर्माण की स्वीकृति से हर तबके के लोग खुश है. इस दौरान मिलर्स एसोसिएशन तथा व्यापारी वर्ग के लोग शुक्रवार को विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक समीर मोहंती से भेंट कर गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया. मौके पर मिलर्स एसोसिएशन के दीपक झुनझुनवाला ने कहा की विधायक समीर मोहंती के प्रयास से बहु प्रतीक्षित मांग हुई पूरी हुई है. वहीं गणेश रूंगटा ने बताया कि चाकुलिया के ये ऐतिहासिक कार्य है. विधानसभा के बजट सत्र में विधायक समीर मोहंती द्वारा मिलर्स को सीएमआर कार्य के एवज में भुगतान नहीं होने का मुद्दा उठाने के बाद सरकार द्वारा अगला ही कैबिनेट में बकाया भुगतान हेतु एक अरब 32 करोड़ की स्वीकृति देने पर मिलर्स एसोसिएशन ने विधायक का आभार जताया. इस मौके पर परमेश्वर रूंगटा, सुभाष लोधा, आनंद सेकसरिया, अविनाश सुरेका, लिचू रूंगटा, मनीष रूंगटा आदि उपस्थित थे.