वयोवृद्ध पत्रकार स्वर्गीय श्रीपति मुखर्जी के निधन पर भाजपाइयों ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर बनाया ढांढस…
सरायकेला संजय मिश्रा:
सरायकेला। सरायकेला के वयोवृद्ध पत्रकार श्रीपति मुखर्जी के निधन पर भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो एवं भाजपा नेता गणेश महाली ने उनके सरायकेला स्थित आवास पर जाकर शोक जताया। मौके पर उन्होंने उनके पुत्र अमिताभ मुखर्जी और समस्त शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्रीपति मुखर्जी एक वरिष्ठ पत्रकार थे। उनका जाना निश्चित तौर पर पत्रकारिता जगत में उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। वे मुखर होकर आवाज को बुलंद करने का काम करते थे।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजा सिंहदेव, नगर अध्यक्ष बद्री दारोघा, ललन सिंह, अभिषेक आचार्य, राजेश नंदा, राजकुमार सिंह, सोहन सिंह, कृष्ण चंद्र राणा, बीजू दत्त, गणेश महंती, टोनी डालमिया, बबन सिंह, विशु कवि एवं सुमित चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
