पृथ्वी दिवस के अवसर पर शिवानंद विद्यापीठ प्लस टू उच्च विद्यालय चेलियामा के छात्र-छात्रों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला व अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति चाण्डिल के द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया…
न्यूज डेस्क (सुदेश कु0): नीमडीह प्रखंड अंतर्गत शिवानंद विद्यापीठ प्लस टू उच्च विद्यालय चेलियामा में पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला व अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति चाण्डिल की ओर से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ।
Advertisements
Advertisements
शिविर में प्राधिकार के पीएलवी शुभंकर महतो ने छात्र -छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक संतुलन, प्लास्टिक के दुष्परिणाम सहित विधिक सेवा कार्यो तथा अधिक से अधिक पौधारोपण करने जलाशयों को प्रदूषित होने से बचाने एवं प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षण करने लिए प्रेरित किया ।
इसके अतिरिक्त पीएलवी ने विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारी के साथ कानूनी पर्ची व पुस्तिका का वितरण किया । इस अवसर पर शिक्षक राजेन्द्र कुमार नायेक, शिवजी प्रमाणिक,विजय सिंह, कृष्णा सिंह,कबिता सिंह,पुष्पा रानी सिंह आदि उपस्थित हुए ।