Spread the love

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर जिला कुश्ती संघ दुमका एवं हॉकी दुमका के संयुक्त तत्वाधान में कई प्रतियोगिताएं आयोजित कर ओलंपिक दिवस मनाया गया…

संवाददाता:- मौसम कुमार गुप्ता, दुमका (झारखंड)

Advertisements
Advertisements

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर जिला कुश्ती संघ दुमका एवं हॉकी दुमका के संयुक्त तत्वाधान में दो सत्रों में कई प्रतियोगिताएं आयोजित कर हर्षोल्लास के साथ ओलंपिक दिवस मनाया गया।

प्रथम सत्र में सिद्धू-कान्हो उच्च विद्यालय प्रांगण में विद्यालय प्रबंधन के सराहनीय सहयोग से निबंध,चित्रांकन और ओलंपिक दिवस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें कुल 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
उपरोक्त प्रतियोगिताओं के विजय प्रतिभागीगण जिन्होंने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है-
1. चित्रांकन प्रतियोगिता
——————————–
प्रथम स्थान पर अमन हुसैन,द्वितीय स्थान पर आलिया सदाब तथा तृतीय स्थान पर श्रेया पासवान ने अपने उम्दा चित्र ओलंपिक पर आधारित बनाकर कब्जा जमाया।

2. निबंध प्रतियोगिता
——————————–
प्रथम स्थान पर आरफा फातमा कक्षा-अष्टम,द्वितीय स्थान पर ईशा मुखर्जी कक्षा-नवम तथा तृतीय स्थान पर पूजा गुप्ता वर्ग-अष्टम रही।

3. ओलंपिक दिवस क्विज प्रतियोगिता
———————————————-
प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से दो विजेता हुए जिसमें ईशा मुखर्जी तथा आलिया रिजवान जबकि दूसरे स्थान पर सुमबुल शबा वहीं तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से तीन प्रतिभागीगण समान अंकों के साथ कब्जा जमाया जिनमें *समर फातमा,कशिश कुमारी,गीता मुर्मू शामिल है। सभी कक्षा नवम की छात्राएं हैं।
इस पावन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि – जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम,विशिष्ट अतिथि- तूफान पोद्दार जिला खेल पदाधिकारी,सम्मानित अतिथि सिद्धू कान्हो उच्च विद्यालय की प्रबंधन समिति की संयोजिका रोदोषी मुखर्जी,निदेशिका सुनिता मुखर्जी तथा दुमका जिला कुश्ती संघ हॉकी दुमका के उपाध्यक्ष द्व्य प्रदीप्त मुखर्जी डम्पा दा,पत्रकार गौतम कुमार,सचिव संदीप कुमार जय बमबम,संयुक्त सचिव राजेश कुमार राउत ने अपने कर-कमलों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तथा ओलंपिक दिवस पर अपना अपना संबोधन रखते हुए प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया। मुख्य अतिथि आशीष कुमार हेंब्रम,जिला शिक्षा अधीक्षक ने अपने संक्षिप्त संबोधन में उपस्थित छात्रविंद को खेल में हार या जीत की महत्ता नहीं देकर प्रतियोगिता में प्रतिभागिता महत्वपूर्ण है क्योंकि जब प्रतिभागी बनेंगे तब ही जीत या हार प्राप्त कर सकेंगे वहीं विशिष्ट अतिथि-तूफान पोद्दार जिला खेल पदाधिकारी ने अपने जीवन का संक्षिप्त परिचय रखते हुए ओलंपिक की महत्व खिलाड़ी में क्या है हर खिलाड़ी का सपना होता है कि ओलंपिक में भाग लें कड़ी मेहनत के बाद खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेते और काफी मशक्कत व बेहतर प्रदर्शन के बाद मेडल प्राप्त करते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में भास्कर मुखर्जी रंजीत कुमार मिश्रा सुनील कुमार,मंतोष तिवारी, अभिषेक मुखर्जी, राजेश कुमार राय, कृतिका राज, विक्रम कुमार ने सराहनीय योगदान दिया।
कार्यक्रम का संचालन सचिव संदीप कुमार जय बमबम तथा धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार राउत ने किया।
द्वितीय सत्र में संध्या 4:00 बजे खुंटा बांध टापू ,दुमका जिला कुश्ती संघ के द्वारा संचालित कुश्ती के अखाड़े पर मैत्री कुश्ती (फ्रेंडली रेसलिंग)कराया जाएगा।

Advertisements

You missed