एसपी के आदेश पर कपाली पुलिस ने चलाया एंटी क्राइम चेकिंग, रफ ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों को चेतवानी…
चांडिल (परमेश्वर साव ) : सरायकेला-खरसावां जिले के नवनियुक्त पुलिस कप्तान के आदेश पर कपाली ओपी क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कपाली पुलिस सभी प्रकार के वाहनों की सघन जांच करती नजर आई। वहीं साथ ही साथ पुलिस की नजर रफ ड्राइविंग करते वाहन चालकों पर भी थी। रफ ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों को चेतवानी देते हुए छोड़ा गया।
वहीं जांच आभियान के दौरान कपाली ओपी के एएसआई मोहम्मद जुल्फिकार अली ने बताया की पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर यह एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, सभी आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है। चैकिंग का मकसद है अवैध हथियार और अन्य सामानों की तस्करी को रोकना ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे और अमन-चैन कायम रहें । उन्होंने कहा की अभी तक कई मोटरसाइकिल एवं कार की जांच कर ली गई है लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि सरायकेला एसपी अपना पदभार संभालते ही जिला के पुलिस हरकत में आ गए हैं। पिछले दिनों उन्होंने मीडिया के माध्यम से कहा है अवैध धंधे वाले एक तो अपना कारोबार छोड़े या फिर सरायकेला – खरसावां जिला।
विदित हो कि जबसे डॉक्टर बिमल कुमार सरायकेला जिला के पुलिस कप्तान के रुप में पदभार संभाले है दारू माफिया, भू माफिया, बालू माफिया समेत अवैध धंधे से जुड़े हुए सभी सफेद पोश सकते में हैं।