उत्कल युवा एकता मंच की ओर से एकदिवसीय ओड़िया नाटक मंचन 3 को…
सरायकेला: संजय मिश्रा । उत्कल युवा एकता मंच सरायकेला की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक दिवसीय ओड़िया नाटक का मंचन आगामी 3 मार्च को किया जाएगा। सरायकेला के इंद्रटांडी में आयोजित होने वाले उक्त ट्रेडिशनल ओड़िआ नाटक मंचन के संबंध में जानकारी देते हुए मंच के प्रेसिडेंट राजेश साहू सहित मंच के शांतनु सतपथी, रूपेश साहू, नीलकंठ सारंगी एवं अन्य ने बताया कि इस मौके पर ओड़िआ नाटक “सुखो साउतिनी कु दुखो भोगारी” का मंचन किया जाएगा। इसके साथ ही 4 मार्च को कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन के लिए समस्त सरायकेला वासियों सहित नाटक प्रेमी दर्शकों को आमंत्रित किया जा रहा है।
