Spread the love

बीआरसी सरायकेला में एक दिवसीय TLM उन्मुखीकरण कार्यशाला का किया गया आयोजन…

संजय मिश्रा सरायकेला: प्रखण्ड संसाधन केंन्द्र सरायकेला में सीनी टाटा ट्रस्ट की टीम द्वारा एफएलएन से संबंधित भाषा, गणित एवं मौसम चार्ट की शिक्षण सामग्री का उन्मुखीकरण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत एवं संकुल साधन सेवी तथा 73 विद्यालयों के एक-एक शिक्षक शिक्षिका शामिल होकर कार्यशाला की व्यवस्थित संचालन एवं शिक्षण सामग्री को विद्यालय स्तर पर निरंतर उपयोग कर बच्चों के अधिगम स्तर को बेहतर करने के लिए कार्य एवं योजना बनाये।

कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षकों ने शिक्षण अधिगम सामग्री को बेहतर तरीके से उपयोग करने को लेकर चर्चा किया। इसके अलावे NILP कार्यक्रम, पुस्तकालय का उपयोग को लेकर भी विद्यालय में प्रशिक्षु एवं स्वेच्छा सेवी को कैसे जोड़े इसके बारे में भी शिक्षकों के साथ चर्चा किया गया। अंत में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी श्री भकत के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त किया गया। बैठक में मुख्य रूप से सीनी टाटा ट्रस्ट के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर सलीम आसियान बोदरा, फील्ड कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार मांझी, बहालेन बारला, पुष्पा हेरेंज तथा सरिता कुमारी के साथ प्रखंड के सभी संकुल साधन सेवी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed