जमुआ पंचायत भवन में स्वास्थ्य विभाग तथा टाटा स्टील फाउंडेशन के मानसी प्लस परियोजना का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया…
चाकुलिया : विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के जमुआ पंचायत भवन में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग तथा टाटा स्टील फाउंडेशन के मानसी प्लस परियोजना की ओर से जामुआ संकुल के सभी ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समितियो के अधिकारी अध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष तथा सचिवो का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से जामुआ पंचायत के मुखिया फूल मनी मुर्मू शामिल हुइ.
उन्होंने प्रशिक्षण मैं उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधन करते हुए कहा की स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को जागरुक करने में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति का अहम भूमिका है. ग्राम स्वास्थ्य समिति वह कड़ी हैं जो गांव के अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुचाने में तथा जागरूक करने का अहम भूमिका अदा करते हैं. इस प्रशिक्षण में अधिक से अधिक जानकारी लेकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो भी स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं
उसको ग्राम स्तर तक पहुचाने का आग्रह किया गया. वही स्वास्थ्य के क्षेत्र पर कार्य कर रहे मानसी प्लस प्रोग्राम को भी उन्होंने धन्यवाद दिया. इस मौके पर बीटीटी सुशांत मंडल, महेंद्र कुमार, टाटा स्टील फाउंडेशन के मानसी प्लस परियोजना के प्रखंड समन्वयक अनुश्री साव, मानसी मित्र बैसाखी मोहंती, बंदना महतो, सहिया साथी नेपाली महतो आदि उपस्थित थे.