Spread the love

उषा मार्टिन में ओजोन दिवस मनाया गया ओजोन क्षयकारी पदार्थ का उपयोग रोके : एसबीएन शर्मा

रांची: अर्जुन कुमार

नामकुम । ओजोन परत में क्षय से समाज के स्वास्थ्य और विकास अवरुद्ध होता है। ऐसे में सभी जागरूक व्यक्ति का दायित्व है कि ओजोन क्षयकारी पदार्थ का उपयोग रोके। उक्त बातें उषा मार्टिन के प्लांट प्रमुख एसबीएन शर्मा ने कहीं। कारखाना में शनिवार को विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वह बोल रहे थे।

कारखाने के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रम में कारखाना के कर्मचारियों को ओजोन परत के संरक्षण के लिए सभी आवश्यक प्रयास करने का संकल्प दिलाया गया। यह कार्यक्रम पर्यावरण विभाग और सीएसआर के सौजन्य से आयोजित किया गया था। श्री शर्मा ने कहा कि जागरूकता और जिम्मेदारी से ही इस संकट से बचा जा सकता है। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। पावर प्लांट में तनमय सिन्हा और एसपीडी एरिया में आर०के० जायसवाल ने कार्यक्रम में अपना विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर जयंत पराल, एन ० एन झा, संजीव राय, अरुप दत्त, अरमान सिंह यादव आदि के अलावा बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements

You missed