पाकुड़(सुमित भगत) पाकुड़ पुलिस अधीक्षक ह्यदीप पी जनार्दन ने बुधवार को थाना परिसर में ग्रामीणों के साथ बैठक कर जनसहयोग समिति का गठन के लिए विचार विमर्श किया।
उन्होंने कहा अब प्रत्येक थाना में जनसहयोग समिति का गठन किया जा रहा है।जिसमे एक रजिस्टर खोला जाएगा। जिसमे थाना में पहुचने वाले हर व्यक्ति को अपना उपथिति दर्ज करेंगे ।साथ ही समस्या लेकर पहुँचने वाले व्यक्ति का भी पंजी में नाम दर्ज करेंगे। पीड़ित का थाना द्वारा कार्य नही होने पर उच्च अधिकारी को अपनी शिकायत कर सकते है।उन्होंने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच की दूरी को दूर करने के लिए इस समिति का गठन किया जा रहा है। दूरदराज के ग्रामीण थाना में आने से डरता है और अपनी शिकायत दर्ज कराने से भी डरते हैं। साधारण जनता थाना में आने से ना डरे ।जनसहयोग समिति के बन जाने से पुलिस और आम जनता के बीच भय खत्म हो जाएगा।उन्होंने कहा पुलिस जनता की सेवा के लिए है।थाना पर पहुचने वाले हर व्यक्ति से चाहे गरीब हो या अमीर सभी से थानेदार को अच्छा व्यवहार करना उसका कर्तब्य है। अगर ऐसा नही करता है तो मुझे सूचित करें उस पर करवाई होगी। थाना मामला दर्ज करने के लिए एक रुपया भी नही लगता है, जो पुलिस रुपया मांगता है मुझे व डीएसपी को सूचित करें ।अविलम्ब करवाई करूंगा।अगर गरीब व्यक्ति न्यायलय में वकील फिस देने में सक्षम नही है उसके लिए सरकार मुफ्त में वकील की व्यवस्था होगी।इसकी जानकारी जज साहब को दे, वे मुफ्त में वकील की व्यवस्था करेंगे।उन्होंने थाना प्रभारी सहित सभी पुलिस अधिकारी को सप्ताह में दो -तीन दिन दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र के गाँव मे जाकर लोगो की समस्या से रूबरू होने का निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए।
मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर प्रभु सहाय एक्का,थाना प्रभारी मदन कुमार, एसआई पुनीत कुमार गौतम, एएसआई राजेश राम, सनातन मांझी, रवींद्र कुमार, जीप सदस्य राजेंद्र प्रदास भगत, इशाक अंसारी, दिगम्बर साहा दीपक साहा मुस्लिदिन अंसारी, अकबर अंसारी आदि ग्रामीण मौजूद थे।