लंबित आवास को जल्द पूर्ण कराने का दिया निर्देश
पाकुड़ (सुमित भगत) पाकुड़ उप विकास आयुक्त अनमाेल कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष-2016-17 से 2020-21 के लंबित आवास योजना को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की।
लंबित योजनाओं को एक सप्ताह में पूर्णता हेतु दिये गए लक्ष्य का भी समीक्षा करते हुए अगले एक सप्ताह में पूर्णता हेतु लक्ष्य दिया गया। वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक पूर्णता हेतु लंबित सभी लाभुकों का पंचायतवार/लाभुकवार रजिस्टर संधारण करते हुए सभी लाभुक के डोर-टु-डोर जाकर आवास कार्य पूर्ण करने हेतु प्रोत्साहित करने तथा आवास की भौतिक स्थिति का निरीक्षण कर लंबित का कारण रजिस्टर में संधारण करते हुए संबंधित लाभुक से हस्ताक्षर प्राप्त करने का निदेश सभी पंचायत सचिव को दिया गया।
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष-2016-17 से 2020-21 तक सभी लंबित आवासों को पूर्ण करने का निदेश दिया । वित्तीय वर्ष 2011-12 से 2015-16 तक सभी लंबित आवासों को पूर्ण करने का निदेश दिया गया।इस मौके पर जिला समन्वयक निभा कुमारी, सभी प्रखंड समन्वयक एवं सभी प्रखंड के पांच पांच पंचायत के पंचायत सचिव समेत अन्य उपस्थित थे।