Spread the love

दो ट्रैक्टर सहित मशीन जब्त

पाकुड़ (सुमित भगत)  पत्थरो के अवैध उत्तखनन एवं प्रेषण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर गुरुवार को मालपहाडी ओद्योगिक क्षेत्र के रामनगर मौजा में जिला टास्क फोर्स की टीम ने छापेमारी की। एसडीओ सह जिला टास्क फोर्स के संयोजक पंकज कुमार साव के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम पहुंची। टीम ने उत्तखनन स्थल से दो ट्रैकर सहित माउंटेड कम्प्रेशर मशीन को जप्त किया ।जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह के लिखित शिकायत पर पत्थरघट्टा के बदरुल सेख एवं देवतल्ला के अमीरुल सेख के खिलाफ मालपहाडी ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।दौनो के खिलाफ झारखण्ड लघु खनिज सम्पदा नियमावली 2004 के नियम 4/54 एवं खान खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4/21 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।फिलहाल अवैध पत्थरो के उत्तखनन प्रेषण में शामिल माफियाओं में हड़कम मचा हुआ है। यहां उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले डीएमओ प्रदीप कुमार साह ने राजबान्ध मौजा में छापेमारी किया था एवं दो पत्थर माफियाओं के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

You missed