Spread the love

 

पाकुड़ (सुमित भगत)  :  संस्थागत प्रसव कराने तथा कुपोषित बच्चों की पहचान कर इलाज करने का दिया निर्देश। सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त वरुण रंजन ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा की। उपायुक्त ,ए0एन0सी ने नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया। उपायुक्त ने कहा कि जहां कम कवरेज है उनका तत्काल सुधार करते हुए सप्ताहिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

 

नियमित टीकाकरण में छूटे हुए सेशन हेतु विशेष स्तर पर कैंप लगाकर लाभ देना सुनिश्चित करें। फैमिली प्लानिंग से संबंधित अपने लक्ष्य को शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करें। सहिया का बकाया प्रोत्साहन राशि एवं मानदेय संबंधित सभी प्रभारी सुनिश्चित करें।

मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ० रामदेव पासवान, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम नीरज कुमार, डीपीसी चंद्रशेखर कुमार, डीडीएम दीपक कुमार समेत अन्य उपस्थित थे*।

Advertisements

You missed