Spread the love

 एसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, अंधविश्वास के प्रति जगरूकता अभियान चलाया

पाकुड़ (सुमित भगत)  अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के आलूबेड़ा सहित अन्य सुदूरवर्ती नक्सली क्षेत्रो में पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्धनन् एवं एसडीपीओ पाकुड़ अजित कुमार बिमल ने मोटरसाइकिल से भ्रमण करते हुए ग्रामीणों से मिले। अमड़ापाड़ा थाना से मोटरसाइकिल से निकले एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने आलूबेड़ा स्थित पुलिस कैम्प का निरीक्षण किया। पुलिस कैम्प की घेराबंदी सुरक्षा व्यवस्था सहित जवानों के रहने आदि के व्यवस्था का भी अधिकारियों ने अवलोकन कर कैम्प के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया।

इसके बाद ग्रामीण इलाकों में ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं का जानना और उनकी समस्या को निराकरण करना है। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक न्यू कठालहडीह गाँव में छोटे बच्चों से मिले ब और उन्हें पढ़ने लिए प्रेरित किया। बच्चों के बीच और बिस्कीट और चॉकलेट भी बांटा फुटबॉल खिलाड़ियों को फुटबॉल देकर उनका हौसला अफजाई किया। साथ ही कहा अगर किसी कारण से आपकी पढ़ाई छूट गई है और आप फिर से पढ़ाई करना चाहते हैं या एड्मिसन करवाने में दिक्कत है तो बताएँ आपकी मदद की जाएगी। बाते कर समाज मे जागरूकता फैलाने की बात करते हुए कहा कि अंधविस्वास के चक्कर मे न पड़ें ये अपराध का जड़ है। डायन, जादू टोना ऐसा कुछ नही होता है अगर कोई ऐसा कहता है या लोगों को समझाता है तो पुलिस को सूचना दें।

पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्धनन् एसडीपीओ पाकुड़ अजित कुमार बिमल , पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ आमझारी, कठालडीह सहित अन्य गांवों का दौरा किया। इस क्रम में ग्रामीणों से मिलते हुए पुलिस और ग्रामीणों के बीच मैत्रिक सम्बंध पर जोर दिया। सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए समाज मे अग्रणी भूमिका में आने के लिए युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को चिन्हित कर पुलिस को सूचना दें। असामाजिक गतिविधियों में शामिल लोगों को भी समाज की मुख्य धारा में लौटने की अपील पुलिस पदाधिकारियों ने की।

Advertisements

You missed