Spread the love

स्वयं सेवी संस्था जन लोक कल्याण परिषद के द्वारा

यूएसएआईडी एवं जिला समाज कल्याण पाकुड़ के सहयोग से

परिवार नियोजन एवं युवा प्रजनन स्वास्थ्य पर एक दिवसीय

कार्यशाला का आयोजन ….

 

पाकुड़ (रणविजय गुप्ता संथाल ब्यूरो)  : स्वयं सेवी संस्था जन लोक कल्याण परिषद के द्वारा यूएसएआईडी एवं जिला समाज कल्याण पाकुड़ के सहयोग से सूचना भवन सभागार में एक दिवसीय परिवार नियोजन एवं युवा प्रजनन स्वास्थ्य पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Advertisements
Advertisements

इस कार्यशाला की शुरुआत जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती चित्रा यादव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जपाईगो के श्री मयुरेश जी एवं नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया

इस कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति के सदस्य, जपाईगो के श्री मयुरेश जी एवं नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारी ने परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए परिवार नियोजन के अंतर्गत आने वाली सभी सुविधाओं को मजबूत और सुदृढ़ बनाने पर बल देते हुए विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही लाभार्थियों को परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधन को अपनाने के लिए जागरूक व प्रेरित करने पर जोर दिया गया। ताकि सामुदायिक स्तर पर परिवार नियोजन के साधन का संदेश पहुँच सके और अधिकाधिक लाभार्थी सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकें। मंच का संचालन जिला बाल संरक्षण इकाई के श्री व्यास ठाकुर ने किया। सीडब्ल्यू सीके अध्यक्ष एवं सदस्यों, आईसीटीसी पाकुड़ श्री शिवनारायण, फैमिली प्लानिंग काउंसलर चंपा दोलन, स्वास्थ्य विभाग के डॉ कमरूल हक एवं तेजस्विनी के सभी सहयोगी सदस्यों ने भी अपनी अपनी बातों को इस कार्यक्रम में रखी।

Advertisements