Spread the love

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 को लेकर समाहरणालय सभागार

में कार्यशाला का आयोजन किया गया…

पाकुड़ ( रणविजय गुप्ता,संथाल ब्यूरो ) स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता समिति पाकुड़ के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 को लेकर जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय सभागार पाकुड़ में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पंचायत राज पदाधिकारी श्री महेश राम ने की।

इस अवसर पर उपस्थित पंचायत सचिवों को जिला समन्वयक सुमन कुमार मिश्रा रितेश कुमार एवं इमरान आलम के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण (SSG-2023) अंतर्गत विलेज असेसमेंट को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 में जाकर पंचायत सचिव के द्वारा अपने पासवर्ड आईडी से प्रत्येक गांव का सेल्फ एसेसमेंट किया जाना है। प्रत्येक गांव के लिए 500 अंक निर्धारित की गई है प्रमुख सांकेतिक मापदंड और मानक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एसबीएम ओडीएफ प्लस कार्यक्रम के अनुसार कचरे का पृथकीकरण, कचरे का संग्रह और परिवहन डोर टू डोर और संग्रह के साथ कवर किए गए परिवारों की संख्या, संग्रह का अंतराल, जैविक कचरे का प्रबंधन कंपोस्टिंग, पृथकीकरण शेड और सामुदायिक स्तर पर पृथकीकरण, अजैविक कचरे के प्रबंधन के लिए फॉरवर्ड लिंकेज, गंदला जल प्रबंधन, गंदला घरेलू और सार्वजनिक स्थानों पर अपशिष्ट जल है जो नहाने धोने सामान्य सफाई रसोई पशुधन का रखरखाव से उत्पन्न होता है।

मलिया कीचड़ जल प्रबंधन मल कीचड़ एक घोल है जिसमें ठोस और तरल दोनों प्रकार के अपशिष्ट होते हैं जो शौचालय के गड्ढे और सेप्टिक टैंक में जमा हो जाते हैं जिसमें शौचालय का रेट्रोफिटिंग, सीवेज सिस्टम और एसटीपी और कंट्रीटमेंट सुरक्षित तकनीक वाले शौचालयों के आकलन सहित विभिन्न प्रकार के शौचालय तकनीकों जैसे दो गड्ढों वाले शौचालय और सेप्टिक टैंक का आंकलन एक गड्ढे वाले शौचालय को दो गड्ढे वाले शौचालय में बदलना रिट्रोफिटिंग सेप्टिक टैंक के लिए सेसपोल वाहन का उपयोग कर मलिक कीचड़ निकालने की व्यवस्था की उपलब्धता, जागरूकता संदेश आईईसी एवं संवर्धन ग्राम में सामान्य समग्र सफाई कचरे के ढेरों की अनुपस्थिति ग्राम पंचायत में प्रचार-प्रसार आईईसी पहुंच ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति अस्तित्व में है सार्वजनिक स्थानों में जागरूकता का संदेश सार्वजनिक स्थानों में दिखने वाली स्वच्छता, जीपीडीपी में स्वच्छता योजना को मैप किया जाना गांव में कार्यरत ऑडीएफ प्लस पर प्रशिक्षित संसाधन की उपलब्धता इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई।

इस अवसर पर पंचायत सचिव, वीएलडब्ल्यू, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed