हिरणपुर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में उपस्थित
सभी बच्चियों को ऑडियो विजुअल के माध्यम से कालाजार एवं
फाइलेरिया से संबंधित जानकारी दी गई…
पाकुड़ (रणविजय गुप्ता संथाल ब्यूरो) मंगलवार को हिरणपुर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चियों को पीसीआई के रीजनल मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर द्वारा कालाजार एवं फाइलेरिया से संबंधित जानकारी दी गई। ऑडियो विजुअल के माध्यम से बताया गया कि कालाजार का फैलाव बालू मक्खी से होता है। बालू मक्खी के छिपने का स्थान अंधेरी जगह नमी वाले जगह गौशाला पूजा घर फटी हुई दीवार है, इसके जांच और इलाज से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही सभी उपस्थित छात्राओं से अनुरोध किया गया कि सभी अपने अपने घरों के फटी हुई दीवारों व गौशाला के फटी हुई दीवारों में मिट्टी लगाने से संबंधित अपने माता-पिता को जागरूक करेंगे। साथ ही सभी छात्राओं से यह अपील किया गया कि सभी अपने घर के बाहरी दीवाल पर कालाजार से संबंधित स्लोगन 2 सप्ताह से अधिक बुखार हो सकता है कालाजार को लिखेंगे जिससे कि लोगों को कालाजार से बचाव से संबंधित जानकारी हो। वार्डन द्वारा सभी छात्राओं को निर्देश दिया गया की जो जानकारी आज दी गई यह जानकारी आप अपने आसपास के लोगों को देंगे।