उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की, सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सहियाओं व अन्य
स्वास्थ्य कर्मियों गर्भवती महिलाओं का नियमित प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित कराने का दिया
निर्देश…..
पाकुड़ (रणविजय गुप्ता, संथाल ब्यूरो) जिला हेल्थ सोसायटी अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों का वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए । उपायुक्त श्री वरूण रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त श्री वरूण रंजन ने एएनसी पंजीकरण, एएनसी चेकअप, हीमोग्लोबिन जांच, पूर्ण टीकाकरण, टी.बी, कालाजार एवं शिशु कुपोषण उपचार केन्द्र आदि कार्याे की विस्तृत समीक्षा की। उपायुक्त ने सभी योजनाओं में लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं का समय-समय पर एएनसी चेकअप करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देने एवं कार्यों को गंभीरता से लेते हुए सुदूरवर्ती क्षेत्रों में नियमित रूप से सहियाओं व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं का नियमित प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
वही संस्थागत प्रसव संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में संस्थागत प्रसव के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने, निजी अस्पतालों में होने वाले प्रसव से संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त करने व संबंधित जानकारियां पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट करने का निर्देश दिया। एमटीसी में शत प्रतिशत बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था को व्यवस्थित तरीके से निष्पादन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया की् स्वास्थ्य संबंधित जितने भी मशीनरीं हैं, उसका शत-प्रतिशत उपयोग हो।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, भीबीडी पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पाकुड़, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, लिट्टीपाड़ा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अमड़ापाड़ा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, हिरणपुर एवं एसएमओ डब्ल्यूएचओ समेत अन्य उपस्थित थे।