किन्नर का शव बरामद के बाद क्षेत्र में दहसत,पुलिस पुरे मामले
में धीरज को तलास कर रही है…..
जमशेदपुर: बर्मामाइंस थाना अंतर्गत सिद्धू-कानू बस्ती के एक घर के पीछे से सपना नामक किन्नर का शव पुलिस ने बरामद किया । जिसे क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।
वही स्वामी ने किन्नर समाज को सूचना दी और सभी किन्नर वहां पहुंचे और तत्काल बर्मामाइंस थाना को धटना स्थल की सूचना दी गई बर्मामाइंस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमजीएम पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है साथी किन्नर ने बताया की धीरज नामक युवक के साथ सपना रहा करता था आए दिन आपसी विवाद के कारण मारपीट और काफी प्रताड़ित भी करता था ।
उन्होंने यह भी बताया कि सपना किन्नर पिछले 4 दिनों से घर से लापता थी और आज अचानक उसी के घर के पीछे से सपना का शव बरामद हुआ जिससे सभी ने धीरज के ऊपर हत्या कर शव घर के पीछे ही फेंक देने का आरोप लगाया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है पोस्टमार्टम होने के बाद पूरा मामले का खुलासा हो पाएगा ।
