Spread the love

पटना : बीपीएससी 70 वीं परीक्षा दोबारा होगी या नहीं
हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला अभी सुरक्षित…

संजय कुमार विनीत… ✍️

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने और रीएग्जाम की मांग करते हुए दायर याचिकाओं पर पटना हाई कोर्ट में सुनवाई बुधवार को पूरी कर ली गई। कार्यकारी चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार और जस्टिस पार्थ सारथी की बेंच ने इस केस का फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब कभी भी बीपीएससी एग्जाम से जुड़े मामले पर फैसला आ सकता है।

मंगलवार को भी इस मामले पर सुनवाई हुई थी, लेकिन समय के अभाव में पूरी नहीं हो पाई थी। बीपीएससी एग्जाम को लेकर अदालत ने बुधवार को सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुनवाई पूरी कर ली है और फैसला किसी भी वक्त आ सकता है।

You missed