लाखों की लागत से बने पीसीसी पथ चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट…
नोनीहाट/अक्षय कुमार
जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत के हेठवारा (चंपातरी ) गांव में 15वीं वित्त आयोग के तहत लाखो रुपए की लागत से बने पीसीसी पथ निर्माण मे घोर अनियमित बरतने का आरोप द्य ग्रामीणों के अनुसार पुलिया से हेठवारा विद्यालय तक पीसीसी पथ निर्माण मे घोर अनियमितता बरती गई है द्य नवनिर्मित पीसीसी पथ में आवागमन शुरू होने से पूर्व ही दरारें पडऩे लगी है और पीसीसी पथ के दोनों किनारे टूटना शुरू हो गया है द्य नवनिर्मित पीसीसी पथ की चौड़ाई और मोटीई भी मात्रा के अनुरूप नहीं है।
ग्रामीणों के अनुसार विभाग के अभियंताओं की अनुपस्थिति में निर्माण कार्य कराया गया है। साथ ही सीमेंट में बालू की अधिक मात्रा मिला कर मसाला बनाया गया है द्य और कार्यस्थल पर परियोजना का बोर्ड भी नहीं लगा है ।
कार्यस्थल पर योजना का बोर्ड नहीं लगना यह तो नोनीहाट पंचायत के लिए अब आम बात हो गई है द्य पंचायत के किसी भी योजनाओं में कार्य से पूर्व बोर्ड लगता ही नहीं है द्य इधर ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में संवेदक के घोर अनियमितता बरती गई है । इस दिशा में जांच कर कार्रवाई करने की मांग ग्रामीणों ने की है। इधर मामले में संवेदक का पक्ष लेने के लिए संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हुआ।