Spread the love

चाकुलिया थाना में होली को लेकर हुआ शांति समिति की हुई बैठक, लोगो को माटीहाना सड़क पर ओवर लोड वाहन को रोकने का मांग किया 

होली के मद्देनजर मंगलवार को चाकुलिया थाना में अनुमंडल पदाधिकारी सचिदानंद महतो के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. इस दौरान बैठक में बिजली, पानी एवं अन्य समस्या को लेकर विचार विमर्श किया गया. साथ ही ओवर लोड वाहन के चलने से बिजली के तार में गाड़ी लगने की संभावना बनी रहती है जिससे कभी कोई बड़ी घटना घर सकता है. इस ओवर लोड वाहन को अंकुश लगाने का आग्रह पदाधिकारियों से किया. जिला परिषद सदस्य धारित्री महतो ने शांति समिति बैठक में मुखिया और पंचायत समिति को बुलाने का मांग की. इस दरमियान लोगो ने कहा की सरहुल से पहले कोई भी आदिवासी समाज के लोग को जबरन रंग नही लगाना है. सीओ ने शराब बिक्री में अंकुश लगाने का निर्देश दिया और चाकुलिया क्षेत्र में एक फायर ब्रिगेड का मांग किया. पदाधिकारियों ने उपस्थित सदस्यों से कहा कि रंगों का त्योहार होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. बेवजह किसी को रंग न लगाएं. उन्होंने सदस्यों से सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह या अनावश्यक मैसेज या फोटो को शेयर नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक करने एवं पुलिस-प्रशासन को सूचित करने की अपील की. कहा कि किसी तरह की दिक्कत होने पर पुलिस को सूचित करें. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी ने सारी समस्याओं को अवलोकन कर जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. शांति समिति में बैठने का उद्देश्य ये है की सभी लोग शांति से होली मना सके. शांति से पर्व मनाने का दायित्व सिर्फ पुलिस को ही नही है बल्कि लोगो का भी है. इसलिए सभी को एकता के साथ मनाना है. सभी को मिलजुल कर होली मनाना है. उन्होंने कहा की अन्य सभी समस्याओं पर समाधान करने प्रयास किया जाएगा.

बैठक के अंत में मुखिया राधानाथ मुर्मू, मोहन सोरेन, दशरथ मुर्मू और दासों हेंब्रम ने शांति समिति बैठक में नहीं बुलाने को लेकर शिकायत करने पहुंचे. इस पर समाधान करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा की सभी नए पदाधिकारी होने के कारण ही इस तरह की समस्या उत्पन्न हुई है.

इस मौके पर बीडीओ आरती मुंडा, अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार, डीएसपी अजीत कुजूर, इंस्पेक्टर अनिल नायक, थाना प्रभारी संतोष कुमार, सिटी मैनेजर मोनिश सलाम, जिला परिषद सदस्य धारित्री महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो, पूर्व नगर अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, उप प्रमुख कविता साव, शंभूनाथ मल्लिक, गौतम दास, अभय महंती, पतित पावन दास, तरुण बेरा, राजेश नताता, अनिल मिश्रा, मुन्ना सिंह, रामाकांत शुक्ला आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed