Spread the love

सरहुल,रामनवमी और रमजान पर्व को लेकर चांडिल थाना परिसर में बुधवार को हुई शांति समिति की बैठक…

चांडिल (परमेश्वर साव): सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना परिसर में बुधवार को सरहुल,रामनावमी और रमजान पर्व को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ा कमेटी के लाइसेंसधारी तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ने रामनवमी अखाड़ा कमेटी के लाइसेंसधारी से विसर्जन जुलूस के संबंध में विस्तृत जानकारी ली एवं प्रशासन को सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान प्रत्येक अखाड़ा कमेटी अपने वॉलिंटियर्स को तैयार रखें ताकि जुलूस का नियंत्रण किया जा सके।

आपसी भाईचारे के कायम रखते हुए सोहद्रपूर्ण माहोल में मनाए पर्व, असामजिक तत्व पर रहेगी पैनी नजर

थाना प्रभारी अजीत कुमार ने सरहुल,रामनवमी और रमजान को लेकर शांति समिति बैठक में सामिल सभी समुदायों के गणमान्य लोगों को प्रशासन को सहयोग करने की अपील की । उन्होंने कहा किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो अखाड़ा कमेटी तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दे। जुलूस के दौरान किसी भी तरह का भड़काऊ नारेबाजी या गाना ना बजाएं जिससे किसी अन्य समुदाय के लोगों को आहत पहुंचे। बैठक में मुख्य रूप से चांडिल प्रमुख अमला मुर्मू,अंचलाधिकारी प्रणव अंब्ष्ठ, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधी ओम प्रकाश लायक, मुखिया प्रतिनिधी बोनू सिंह सरदार, पंचायत समिती सदस्य रजिया सुल्ताना, मनमान सिंह, सुब्रतो चटर्जी, दिवाकर सिंह,सदाउल अंसारी, सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed