दूर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक…
चांडिल (विद्युत महतो)
चांडिल अनुमंडल के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश गोप ने किया। दूर्गा पूजा को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विभिन्न विषयों पर सदस्यों व पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा किया गया। बैठक में दुर्गा पूजा समितियों को कई दिशा निर्देश भी दिया गया।
वहीं बीडीओ श्री गोप ने पूजा पंडालों में पर्याप्त रोशनी का व्यवस्था करने, भड़काऊ गाना व तेज आवाज में बाजा नहीं बजाने व विसर्जन नियत समय व रास्ते का प्रयोग करने का निर्देश दिया। वहीं थाना प्रभारी चित्ररंजन कुमार ने बताया कि शांति समिति की बैठक में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समिति सदस्यों को सहयोग करने का अपील किया गया। उन्होंने कहा कि वाट्स एप पर गलत मैसेज देने वालों, किसी समुदाय को आहत करने वाले गाने बजाने, हुड़दंगियों व नशेड़ियों पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दूर्गा पूजा भाईचारे के साथ मिल-जुलकर मनाने का अपील किया गया। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान पूजा समितियों को सरकार की गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करते हुए शांति पूर्वक पूजा करने का अपील किया गया। उन्होंने कहा कि हुड़दंगियों व नशे के हालत में शांति व्यवस्था भंग करने के खिलाफ प्रशासन नजर रखेंगे।
उन्होंने ऐसे हरकत करने वालों का तत्काल पुलिस को सुचना देने की अपील किया। मौके पर उपेन चन्द्र महतो, भूतनाथ सिंह मुण्डा, मेघनाथ सिंह पातर, कृष्ण चन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह मुण्डा,तरणी सेन महतो, लाल मोहम्मद , सायद अंसारी आदि उपस्थित थे।