चांडिल प्रखंड अन्तर्गत पंचायत भादुडीह ग्राम सभा हुमिद में भौतिक सत्यापन और स्थल निरीक्षण…
चांडिल:कल्याण पात्रा
चांडिल प्रखंड अन्तर्गत पंचायत भादुडीह ग्राम सभा हुमिद में वन भूमि एवं गांव भूमि में सीमांकन, चिन्हितीकरण,भौतिक सत्यापन और स्थल निरीक्षण किया गया। जिसमें पड़ोसी गांवों को भी सूचित किया गया था साथ ही साथ सम्बन्धित विभाग अंचल वन क्षेत्र चांडिल पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल को भी सूचना दिया गया था। इसका उद्देश्य वन अधिकार कानून–2006 एवं पेसा कानून–1996 के तहत ग्राम सभा का सामुदायिक वन अधिकार तथा सामुदायिक वन संसाधनों पर अधिकार का दावा पत्र करने एवं ग्राम सभा को सशक्तिकरण करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया।
जिसमें वन भूमि के अन्तर्गत सामुदायिक स्थल,हाट बाजार,नदी नाला,तालाब,झरना,कुआं,ग्राम थान,सारना स्थल,मसना,अन्य पूजा स्थल,चारागाह,जड़ी–बूटी,कंद–मूल,जंगल में पाए जाने वाले पेड़ पौधा,वन भूमि का चौहद्दी,पड़ोसी गांवों को मिलने वाले अधिकारों पर भी बात किया गया।
इस बैठक में गांव गणराज्य लोक समिति(कोल्हान) सह झारखण्ड जंगल बचाओ आंदोलन(JJBA)रांची के संगठन प्रतिनिधि वृहस्पति सिंह सरदार और संगठन साथी ठाकुर टुडू,समल सिंह सरदार,राधेश्याम लोहार,शंभु नाथ प्रमाणिक,धरमु लोहार,जटाधारी तंतुवाई,जागरु सिंह मुंडा,गणपति दास,अपर्णा दास,छबिता रानी दास,बालिका तंतुवाई,बाबली लोहार,सुमित्रा तंतुवाई,कविता प्रमाणिक, लीलामयी दास,रोशनी लोहार आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
वृहस्पति सिंह सरदार के द्वारा कहा गया कि ग्राम सभा वन सामुदायिक दावा पत्र करना बहुत आवश्यक है।इससे ग्रामीणों को वन का अधिकार एवं ग्राम सभा सशक्तिकरण करने से गांव का जल जंगल जमीन सरकारी योजना का लाभ गांव का प्रबंधन सभी समस्याओं का समाधान ग्राम सभा से ही होगा।