Spread the love

काशी साहू कॉलेज सरायकेला में प्लेसमेंट ड्राइव का किया गया आयोजन…

सरायकेला – संजय मिश्रा । काशी साहू कॉलेज सरायकेला के बीएससी आईटी विभाग द्वारा EdiQue के सहयोग से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में EdiQue के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ केएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीएन प्रसाद ने स्वागत संभाषण के साथ किया। डॉ. प्रसाद ने इस प्लेसमेंट्स ड्राइव के लिए बीएससी आईटी विभाग की काफी सराहना की। इस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 21 अभ्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें से 10 अभ्यार्थियों का चयन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीएससी आईटी के विभागाध्यक्ष प्रो. रवि झा, एचओडी गणित डॉ. बीके सिन्हा, एचओडी बॉटनी डॉ. के. प्यारे, डॉ. हर्षिता गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। केएस कॉलेज के प्राचार्य ने बीएससी आईटी विभाग और उसके छात्रों को ऐसे आयोजनों के लिए प्रेरित किया। और आगे भी ऐसे आयोजनों का आश्वासन दिया।

You missed