अवैध बालू परिवहन के खिलाफ पुलिस का अभियान, दो ट्रैक्टर जब्त, गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
चाण्डिल संवाददाता : कल्याण पात्रो
चांडिल : अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को चौका थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब दो ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू का परिवहन करते हुए पकड़े गए। चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि दुबराजपुर से रोयाडीह होते हुए चांदुडीह जाने वाली सड़क से चोरी-छिपे बालू के परिवहन की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ विशेष अभियान चलाया गया जिसमें दो ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू लाते हुए पकड़े गए। दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर चौका थाना लाया गया। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों, अंचल अधिकारी और जिला खनन विभाग को दे दी गई है। वहीं मामला दर्ज करने के लिए प्रतिवेदन सौंपा गया है। थाना प्रभारी बजरंग महतो ने कहा कि क्षेत्र में अवैध बालू खनन और परिवहन को रोकने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा। गैर-कानूनी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और अवैध कारोबारियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।