Spread the love

 

कोवाली थाना अंतर्गत वालीडीपा के ओम प्रधान होटल में पुलिस छापामारी करके 1,064 kg अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार…

जमशेदपुर —अभिजीत सेन

Advertisements
Advertisements

वरीय पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम को 21, 4 ,2024 को गुप्त सूचना मिली थी कि कोवाली थाना के वालीडीपा स्थित हाट टोला के पास ओम प्रधान होटल में सुकू महाकुड़ नाम का व्यक्ति के द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध गांजा का कारोबार किया जा रहा है।

इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा मुसाबनी पुलिस उपाधीक्षक संदीप भगत के नेतृत्व में टीम बनाकर अभिलंब छापेमारी करने का निर्देश प्राप्त हुआ। वही मुसाबनी पुलिस उपाधीक्षक संदीप भगत के नेतृत्व में वालीडीपा स्थित हाट टोला के पास होटल ओमप्रधान में छापेमारी अभीयान चला कर होटल से1,064 kg अवैध गांजा एवं एक मोबाइल फोन बरामद कर जप्त किया गया।

 

होटल मालिक सुकु महाकुड़ से अवैध गांजा तस्करी के बारे में पूछने पर बताया गया कि उड़ीसा के रहने वाला एक व्यक्ति गांजा ला कर देता है। जीसके पश्चात होटल मालिक सुकू महाकुड़ के द्वारा पुड़िया बनाकर होटल में बेचा जाता है। बही अवैध तरीके से गांजा रखने एवं बेचने का आरोप में पुलिस के द्वारा होटल मालिक सुकू महाकुड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है

जिसकी जानकारी एक प्रेस वार्ता का माध्यम से ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने दी। छापेमारी अभियान में मुसाबनी पुलिस उपाधीक्षक संदीप भगत, कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान, पुलिस उपनिरीक्षक सीधो मुर्मू,अजन्ता महतो , साथ में हवलदार नंदलाल महतो, आरक्षी बबनो राम, गोरा लियांगी, सोमनाथ, अशोक प्रसाद, महादेव बारला उपस्थित रहे

Advertisements

You missed