Spread the love

उद्योगों के प्रदूषण से लोग परेशान, गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे ग्रामीण

रिपोर्टर – जगबंधु महतो

सरायकेला –  खरसवां । जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र स्थित अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी जन जीवन से खिलवाड़ कर रही है। कंपनी के चिमनियों से निकलने वाला प्रदूषित धुंआ आसपास के वातावरण में जहर घोल रहा है। बढ़ते प्रदूषण के चलते जनजीवन प्रभावित है और जिंदगी खतरे में है। ये हम नहीं बल्कि अमलगम स्टील एंड पावर कंपनी से सटे गांव के लोग कह रहे हैं। कंपनी के चिमनियों से निकलने वाला धुआं न सिर्फ वातावरण प्रदूषित कर रहा है। बल्कि खेत- खलिहान लोगों के घर, पीने के पानी पर भी प्रदूषण की मार ,झेल रहा है। कंपनी से सटे गांव सर्वाधिक प्रभावित हैं। यहां के लोग बताते हैं कि कंपनी के प्रदूषण के चलते खेत- खलिहान ,सब्जी की बागवानी कई दिनों से प्रभावित हो रही है. प्रदूषण के चलते ग्रामीण बीमार भी हो रहे हैं। बावजूद इसके कंपनी प्रबंधन प्रदूषण के उपायों को कम ना कर सीएसआर के नाम पर स्कूल संचालन , स्वास्थ्य केंद्र संचालन रखरखाव कर बचते आयी है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि लगातार हो रहे पर्यावरण और वायु प्रदूषण के चलते गांव के लोग जल्द बीमार पड़ते हैं। खेतों में उपजने वाले फसल और सब्जियां प्रदूषण के चलते खेतों में खराब हो जा रहे हैं। कंपनी प्रोडक्शन के चलते प्रदूषण की मार इतनी है कि आस-पास के गांव में जनजीवन तो प्रभावित है ही साथ में पर्यावरण के साथ पशु -पक्षी भी प्रदूषण की चपेट में हैं .ग्रामीणों ने बताया कि पहले जंगल खेत-खलियान मे पक्षियों की चहचहाहट सुनाई पड़ती थी जो अब खत्म है।अमलगम कंपनी प्रदूषण मामले को लेकर झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के क्षेत्रीय पदाधिकारी राम प्रवेश कुमार से जब बात की गई तो, इन्होंने बताया कि कंपनी में प्रदूषण स्तर कम करने फिल्टर और ईएसपी मशीन लगी हैं. अगर कंपनी प्रबंधन इन्हें सही तरीके से प्रयोग में नहीं ला रही है तो इस पर जांच कर करवाई की जाएगी। प्रदूषण की मार झेल रहे ग्रामीणों की शिकायत पर जब कंपनी प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई तो प्रबंधन के अधिकारियों ने बात करना तक मुनासिक नहीं समझा है। प्रबंधन पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुई है।

 

कंपनी प्रदूषण के चलते आसपास के कई अन्य गांव और पंचायत भी प्रदूषण की चपेट में है।