Spread the love

ऑनलाईन के खेल में गरीबों का थाली हुआ सूना, अंत्योदय एवं पीएच

कार्ड पोर्टल से 70 गरिबों का कार्ड डिलीट लोग परेशान…….

पोटका (अभिजीत):- पोटका प्रखंड के अंत्योदय एवं पीएच राशन कार्ड अचानक पोर्टल से गायब हो गया हैं राशन कार्ड डिलीट हो जाने से कार्डधारियों में रोस्र दिखा जा रहा है. इन सैकड़ों गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को राशन कार्ड डिलीट होने का काराणों का और डिलीट करने वाला का पता नहीं चल पा रहा है वही असहाय विधवा मजदूर वर्ग के लोग इस राशन कार्ड के खाद्यान्न पोर्टल से डिलिट होने से राशन के बिना इस तरह का गरीब लोगों को अपना परिवार को चलाने और दो वक्त का खाना जुटाने के लिए सोचना पड़ रहा है आखिर कार कार्ड सूची से डिलीट हुआ तो कैसे हुआ

Advertisements
Advertisements

मैं आपको बता दूंगी पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर की जन वितरण प्रणाली के दुकानदार असगर अली ने बताया कि हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत में 56 अल्पसंख्यक परिवारों के अंतोदय राशन कार्ड अचानक गायब हो गए और 14 कार्ड हल्दीपोखर का ही दूसरी राशन दुकान में ट्रांसफर हो गया है आखिर के किस तरह से राशन कार्ड डिलीट एवं 14 राशन कार्ड ट्रांसफर हो गया इसका पता नहीं चल पा रहा है ¦डलीट कहां से हुआ पंचायत की मुखिया फरजाना सुल्तान द्वारा मार्केटिंग ऑफिसर डॉ अशोक कुमार से बात करने पर उनका कहना है कि यहां से किसी तरह का आवेदन राशन कार्ड डिलीट करने को लेकर डीएसओ में नहीं गया था इसलिए डिलीट होने की कोई संभावना यहां से नहीं है

आप जिला से बात कर लीजिए वही जिला के डीएसओ राजीव रंजन का कहना है कि जब तक पूरी प्रक्रिया के तहत राशन कार्ड डिलीट के लिए नहीं आता है तब तक किसी का कार्ड डिलीट नहीं किया जाता कार्ड धारी द्वारा डिलीट को लेकर मार्केटिंग ऑफिसर को आवेदन किया जाता है जिसके बाद ऑनलाइन आवेदन में बीएसओ अप्रूव होने के बाद डीएसओ लॉगिन में भेजा जाता है डीएसओ लॉगइन में अप्रूव होने के बाद ही कार्ड डिलीट होती है. वही कार्ड धारियों का कहना है मई महीना का राशन हम लोग को नहीं मिल पाया है राशन लेने आने पर दुकानदार द्वारा कहा गया कि आप लोग का कार्ड डिलीट हो गया राशन नहीं मिल पाएगा असहाय गरीब पिंकी परवीन महिला कार्ड धारी ने कहा की साहब हम लोग जैसे गरीब को अगर राशन नहीं मिलेगा तो किसको मिलेगा बड़ा-बड़ा करोड़पति आदमी को मिल रहा है ।

अब सवाल है कि जहां सरकारी तंत्र सभी बेवसाईड और ऑनलाईन के जरीय लाभुकों को लाभ पहुंचा रही है । वही पोटाका के 70 अंत्योदय एवं पीएच राशन कार्ड का कार्ड ऑनलाईन के चक्कर में दो जून की आनज के लिये तरसना पड़ रहा है । देखना है की राशन कार्ड के डिलीट जानबूझा कर किया गया है या खाद्यान्न पोर्टल का पासर्वड लिंक हुई है इसकी जांच अनिवार्य है । ऐसे में सरकारी तंत्र के गोपनियता भी भंग होने की संभावना बनी हुयी है……

Advertisements

You missed