पोटका- पोटका क्षेत्र के किसानों ने हरा सब्जी का खेती करके हो रही है समृद्धि के , कम खर्च में आप लाखों कमा सकते हैं मेहनत कर, जी हां गंगाडीह पंचायत के बानाघुटू के रहने वाले बढ़िया स्टूडियो 1 एकड़ जमीन पर भिंडी की खेती कर कम खर्चे में लाखों रुपए कमा रहे हैं आपको बता दें कि बरियार के दोनों अपने पूरे परिवार के साथ दिन भर अपने खेतों में डटे रहते हैं एवं सब्जी की खेती कर समृद्धि हो रहे हैं इनका कहना है कि आप कम पूंजी में भी लाखों कमा सकते हैं मगर इसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है वही बरियार टुडू द्वारा खेती में मेहनत करके टमाटर, भिंडी, नेनुआ, बैगन आदि की खेती कर अच्छी खासी कमाई कर रहा है l
इनका कहना है कि सरकार द्वारा इन्हें किसी तरह का प्रशिक्षण नहीं दिया गया यदि केसीसी लोन उपलब्ध हो जाए तो खेती को बढ़ाकर और अच्छा खासा कमा सकते हैं और दूसरे लोगों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं