Spread the love

 

झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी के निर्देश अनुसार ,मानपुर पंचायत बुथ स्तरीय समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में रहे विधायक संजीव सरदार…

 

जमशेदपुर/पोटका अभिजीत सेन,,,

झारखंड मुक्ति मोरचा पोटका प्रखंड कमेटी के निर्देशासनुसार झामुमो मानपुर पंचायत बूथ स्तरीय समीक्षा बैठक शुक्रवार को मानपुर मे पंचायत अध्यक्ष रघु मार्डी की अध्यक्षता मे किया गया. इस बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे पोटका के विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे. मौके पर विधायक श्री सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिये कृत संकल्पित है, जिसके तहत लगातार काम किया जा रहा है. पूर्व की सरकार मे वृद्ध या विधवा पेंशन मिलना एक बड़ी समस्या थी,

लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत सभी को पेंशन देना का काम किया और अब गांव मे किसी तरह पेंशन की समस्या नहीं मिलती है. 21 से 50 वर्ष तक के महिलाओं के लिये मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना शुरू किया जा रहा है, जहां इन्हें प्रतिमाह एक हजार रुपया की सहायता दिया जायेगा.

झारखंड सरकार कल्याण विभाग से छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने के लिये साईकिल दे रही है, तो उच्च शिक्षा के लिये गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के जरिए झारखंड सरकार आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए लोन मुहैया करा रही है. आंत्योदय का पीला राशन कार्ड से वंचित लोगों के लिये हरा राशन कार्ड देने का काम किया. पोटका को बेहतर बनाना है, उन्होंने यहां के वर्षों पुरानी मांग को पुरा करते हुये छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा हेतू डिग्री कॉलेज देने का काम किया, जो खाड़ियासाई मे बनेगा, साथ ही सीएचसी के नये भवन बनकर तैयार हो रहा है, जहां मरीजों के लिये इनडोर एवं आउटडोर की सुविधा रहेगा.

पेयजल की सुविधा हेतू पोटका प्रखंड के तीस पंचायत मे वृहद जलापूर्ती योजना के तहत घर-घर जल पहुचाने के लिये काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना बंद किया तो राज्य सरकार अबुआ आवास योजना लायी, जिसके तहत गरीबों के आवास देने का काम लगातार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी लोग सरकारी योजनाओं की जानकारी ले और लाभ लेने के लिये आवेदन करें. इसमें किसी को किसी तरह की परेशानी होती है, तो वह या उनके कार्यकर्ता मदद को हमेशा तैयार है.

साथ ही सरकार योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाये, ताकि लाभ लेने से कोई वंचित नहीं रहे. बैठक मे मुख्य रूप से झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, सचिव भुवनेश्वर सरादर, रजनी षाड़ंगी, बबलू चौधरी, हितेश भकत, अब्दुल रहमान, खैरा मुंडा, जीतेन मुर्मू, गोपाल चंद्र मुर्मू, गोविंद हांसदा, माधा हांसदा, मगद माहली, प्रदीप थैयाल, कालु सिंह, सचिन पाटबांधा, मुकेन मार्डी, होंदा माहली, ठाकुर दास हांसदा, चरण मुर्मू आदि उपस्थित रहे।