हरिणा बाबा के सामने माथा टेकते हुए पूजा अर्चना कर, अपने समर्थकों के साथ हल्दी पोखर, हाता होते हुए नामांकन करने जमशेदपुर पहुंचे प्रत्याशी मीरा मुंडा…
जमशेदपुर/ पोटका अभिजीत सेन।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ मीरा मुंडा नामांकन को लेकर सबसे पहले हरिणा के बाबा मुक्तेश्वर धाम में भगवान के सामने माथा टेक कर विधि विधान के साथ पुजा अर्चना कर अपने समर्थकों के साथ रवाना हुई, इस बीच कोवाली,हल्दीपोखर,हाता आदि जगहों में मीरा मुंडा का जोरदार स्वागत हुआ वहीं इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मेनका सरदार,उपेंद्रनाथ सरदार,मनोज सरदार,गणेश सरदार, होपना महाली सविता सरदार, देवी कुमारी भूमिज, राजू कुंडू, संजय कुंडू, आदि उपस्थित रहे
वही हल्दीपोखर हाता,पहुंचते ही बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात बिरसा मुंडा में माल्यार्पण कर अपने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन करने के लिए जमशेदपुर रवाना हुई वही इस बीच समर्थकों कार्यकर्ताओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा था सभी लोग जोश और खरोश के साथ प्रत्याशी क्या हौसला बुलंद करने में लगे हुए थे।