Spread the love

हल्दी पोखर पंचायत भवन परिषद में 75 साल के बुजुर्गो ने अंग्रेजो के शासन एवं अबके शासन पर अपने विचार साझा किये…

जमशेदपुर /पोटका :अभिजीत सेन।

Advertisements
Advertisements

सक्षम पंचायत विकसित भारत के तहत स्वराज के 75 वें वर्ष के विशेष ग्राम सभा के माध्यम से पंचायत के 75 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गो से आजादी के पहले एवं आज़दी के बाद का दृश्य क्या हैं। इस पर ग्राम सभा में चर्चा की गई। बुजुर्गो ने कहा पिछले दस सालों में देश का तेजी से विकास हुआ हैं। वहीं हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत भवन परिसर में 75 साल के ऊपर के बुजुर्गों के साथ एक बिशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया जिसमें बुजुर्गो में मानिक मुखर्जी एवं विक्रमा राम केशरी ने अंग्रेजी साशन के दृश्य को साझा किया। इस दौरान उस समय के मंजर को याद करते ही बुजुर्गो ने कहा रूह कांप जाती हैं।

आज़ादी के दस सालों में विकास हुआ हैं ओर विकाश की जरुरत हैं। इस दौरान सभी बुजुर्गो को फूलों का गुलजास्ता एवं शॉल ओढ़ाकार सम्मानित किया गया। गांधी जयंती पर छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथी साथ बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया बुजुर्गों ने कहा कि लड़कियों को स्वतंत्रता मिलनी चाहिए साथ ही अब लोग स्वच्छ पेयजल पी रहे हैं।यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।

Advertisements

You missed