Spread the love

यदुवंशी गोप समाज युवा मंच ने शिक्षा सामग्री देकर किया स्कूली बच्चों को प्रोप्तसाहित,मौके पर प्रखंड उप प्रमुख उर्मिला सामंड शामिल

शिक्षा सर्वोपरी है।शिक्षा से ही सभ्य समाज व देश का विकास संभव है : विनोद कुमार गोप

जमशेदपुर : पोटका प्रखंड के जुड़ी गांव के समीप प्राथमिक विद्यालय मोघासाई में स्कूली बच्चों को यदुवंशी गोप समाज युवा मंच के सदस्यों ने शिक्षा सामग्री प्रदान कर प्रोप्तसाहित किया।वहीं मौके पर पोटका प्रखंड की नवनिर्वाचित उपप्रमुख श्रीमती उर्मिला सामंड भी उपस्थित थी।

विद्यालय में लगभग 40 छोटे छोटे बच्चों के बीच कॉपी,पेंसिल,रबर,कटर ,तथा चित्रांकन करने के लिए रंग पेंसिल का वितरण उपप्रमुख उर्मिला सामंड एवं यदुवंशी गोप समाज युवा मंच के सदस्यों के हाथों वितरण किया गया।इसी दौरान श्रीमती सामंड ने कहा प्रखंड में शिक्षा के स्तर को बढ़ाना ही हमारी पहली प्राथमिकता है।और इसके लिए प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि,प्रशासनिक पदाधिकारी एवं शिक्षक गण हमेशा अग्रसर है। और यदुवंशी गोप समाज युवा मंच द्वारा गोप समाज के साथ-साथ अन्य समाज के बच्चों को भी शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना काफी सराहनीय कार्य है जिसकी जितने भी प्रशंसा की जाए कम है। वहीं यदुवंशी गौर समाज के केंद्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार गोप में कहा: यदुवंशी ग्रुप समाज युवा मंच का मुख्य उद्देश्य समाज के साथ साथ हर वर्ग के बच्चों में शिक्षा की ज्योत जलाना एवं जागरूक करना जिसके तहत समाज कई बार मैट्रिक, इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया है। और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा शिक्षित समाज से ही देश का विकास हो सकता है।
वहीं इस मौके पर पोटका प्रखंड के उपप्रमुख श्रीमती उर्मिला सामंड, पंचायत समिति सदस्य राय सिंह सरदार, विद्यालय के अध्यक्ष असीम सरदार, विद्यालय की शिक्षिका सविता भूमिज, पार्वती माझी उपस्थित थे।वहीं यदुवंशी ग्रुप समाज के अध्यक्ष विनोद कुमार गोप संरक्षक विष्णुपद ,श्यामल गोप,करणवीर गोप,रविकांत गोप आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed