Spread the love

तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर में शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं मिलकर वन महोत्सव मनाया गया…

जमशेदपुर /पोटका (अभिजीत सेन)

तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर में शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राओं ने मिलकर वन महोत्सव मनाया गया।इस अवसर स्कूल के छात्र छात्राओं ने वृक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य कमलेश मिश्र ने कहा कि वन महोत्सव का मुख्य लक्ष्य प्रदूषण को कम करने और सांस लेने के लिए स्वच्छ ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर पूनम लाल एवं शिक्षक -शिक्षिकाएं तथा छात्र छात्राओं ने स्कूल परिसर में आंवला का पौधा लगाया। इस अवसर शिक्षक अंबुज प्रमाणिक, गौतम गोप, स्वपन पात्र, मंटू पुरान, शिक्षिका बबिता टुडू, प्रियंशा लाल ,पानमुनी भुमिज, संगीता सरदार, संगीता पाल , निकिता गोप, जसमीन मुर्मू एवं सुमित्रा बेरा आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Advertisements

You missed