पर्यावरण चेतना केंद्र बड़ा सिगदी में छात्र युवा संघर्ष वाहिनी के साथी स्वर्गीय दिलीप कुमार का 35 वा पुण्यतिथि धूमधाम से मनाया गया…
जमशेदपुर /पोटका :अभिजीत सेन।
पोटका के बड़ा सिगदी पर्यावरण चेतना केंद्र में आदिवासी भूमिज- समाज, आदिवासी सामान्यबाय समिति एवं पर्यावरण चेतना केंद्र के द्वारा पूर्व प्रखंड संयोजक छात्र युवा संघर्ष वाहिनी के पूर्व प्रखंड संयोजक दिलीप कुमार का पुण्यतिथि मनाया गया। मौके पर स्थानीय विधायक संजीव सरदार उपस्थित होकर स्वर्गीय दिलीप कुमार के 35 वा पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनका जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा स्वर्गीय दिलीप कुमार ने क्षेत्र के सारे समुदाय के लिए एवं राज्य के आदिवासी एवं मूल वासीयो के लिए जो शिक्षा का आलोक जगाया क्योंकि जिस समय स्कूल की स्थिति ठीक नहीं था,
कहीं स्कूल भी नहीं था, ऐसी स्थिति में साक्षरता अभियान चलाकर उन्होंने साक्षर एवं शिक्षित बनाने का काम जो किया वह सब सराहनीय है।जिसमें बड़ा सीगदी पोट का प्रखंड के गांव के अलावों दूसरा जिला के उन्नान्न गांव के लोगों का भागीदारी हुआ। दिलीप कुमार के सहयोगी साथियों ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। 1980 में जो भीषण सुखाड़ हुआ था उसमें राहत चलाया एवं कोई कोई गांव में कुआ तालाब कच्चा कुआं का मरामाती करने पर लोगों को राहत दिया। उन्होंने संपूर्ण छोठनागपुर में साक्षरता जागरण जगा कर साक्षरता अभियान के तहत पौंढ शिक्षा एवं अनौपचारिक शिक्षा शिक्षा केंद्र का भी संचालन किया था।
महिला शिक्षा और महिला भागीदारी का बात को आगे बढ़ाया। उन्होंने छात्र युवा संघर्ष वाहिनी में रहकर बहिनी के विचार के साथ काम का अधिकार संविधान में शामिल करो, औरत का सहभाग , बिना हर बदलाव अधूरा है का नारा का अनुसार क्षेत्र में काम भी किया था।
A ID संस्था का स्थापना कर गांव गांव में शिक्षा का दीप जलाने का काम किया था। इन सारे उनका किए गए काम को हम सब साथियों द्वारा आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया और एक आदिवासी भूमिज भाषा कोचिंग स्कूल 6 सितंबर को उद्घाटन करने के लिए निर्णय भी लिया गया।पर्यावरण चेतना केंद्र निर्देश सिद्धेश्वर सरदार, हरीश भूमिज, विभीषण, जवा टुडू, लखन्दर सरदार, सुखदेव सरदार अनिता कुमारी सुरेंद्रर बिरुली, पुष्पा गागराई, गौरी सरदार, मालती सरदार, पार्वती सोरेन, मोहन माझी आदि उपस्थित रहे।