छोटा तिलाईझोर में जिला परिषद सदस्य सविता सरदार ने बाउंड्री वॉल एवं गेट का किया शिलान्यास…
जमशेदपुर /पोटका :अभिजीत सेन।
हेंसल आमदा पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय छोटा तिलाईझोर में जिला परिषद निधि से बाउंड्रीवॉल के साथ ही गेट का निर्माण कार्य का शिलान्यास पोटका अंश – 13 के जिला परिषद सदस्य श्रीमती सविता सरदार ने किया। साथ ही कहा कि शिक्षा के साथ साथ छात्र छात्राओं के सुरक्षा भी जरूरी है, और अनुशासन भी इस लिए यह मैने यह कार्य किया |
मौके पर भाजपा नेता मनोज कुमार सरदार, पंचायत के मुखिया अर्धेंदु सरदार, ग्राम प्रधान बहादुर मंडल , समरेंदु सरदार, अरुण पात्र, पिंटू पुराण, नारायण पात्र, सुबल पुराण, धनेश्वर सरदार, मनोज सरदार, प्रकाश सरदार, विशाल खण्डोवाल एवं ग्रामीण आदि उपस्थित रहे ।
