Spread the love

100 दिवसीय विधिक जागरूकता सह डोर टु डोर कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी का किया गया आयोजन…

सरायकेला – संजय मिश्रा ।

Advertisements
Advertisements

झालसा रांची और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार बीते 17 सितंबर से आगामी 25 दिसंबर तक 100 दिवसीय विधिक जागरूकता सह डोर टू डोर कार्यक्रम का आयोजन जिले के हर क्षेत्र में किया जा रहा है। इसके अंतर्गत मंगलवार को व्यवहार न्यायालय सरायकेला में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। व्यवहार न्यायालय सरायकेला में हुए प्रभात फेरी

कार्यक्रम में प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री कवितांजली टोप्पो, न्यायालय के कर्मचारीगण मदन प्रमाणिक, गया मंडल, धर्मेंद्र कुमार, अनुराग कबि, शांतनु नंदा, मनोज कुशवाहा सहित सरायकेला न्यायालय में कार्यरत पारा लीगल वॉलिंटियर्स श्रीमती रिंकी महतो, सुश्री सुषमा उरांव, सुश्री राखी मुखी, राज कैवर्त, प्रदीप दास, संजीव महतो, श्रीमती लक्ष्मी गुंडवा, कुमुद महतो, अमर सुरीन, बिट्टू प्रजापति, श्रीमती जोशना महतो, भक्तु मार्डी आदि शामिल हुए।

सौ दिनों तक चलने वाले इस विशेष जागरूकता शिविर और डोर टू डोर कार्यक्रम के अंतर्गत ज़िले के विभिन्न प्रखंडो में पारा लीगल वॉलिंटियर्स द्वारा कार्यक्रम कर आम लोगों विशेषकर महिलाओं, बच्चों और दिव्यांगो आदि को जागरूक किया जा रहा है। बताया गया कि अब तक करीब चार सौ गांव में जागरूकता कार्यक्रम और डोर टू डोर कार्यक्रम किया जा चुका है।

Advertisements

You missed