हेंसल में माँ जगद्धात्री पूजा की तैयारी सम्पन्न।पहले दिन भक्तों की उमड़ी अपार भीड़।गाँव मे उत्साह का माहौल।आज दंडी देते हुए भक्त पहुचेंगे माँ के दरबार
राजनगर प्रखंड क्षेत्र एदल पंचायत अंतर्गत हेंसल गाँव में जगत जननी माँ जगद्धात्री की पूजा अर्चना बुधवार से शुभारंभ हो गई है।जिसको लेकर गाँव मे हर्षोल्लास का माहौल है।और माँ की भक्ति में हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।वहीं माँ जगद्धात्री के प्रति भक्तों की आस्था आज देखने को मिलेगी जहाँ दूसरे दिन यानी आज (गुरुवार) की सुबह 6 बजे से भी भक्त गाँव के सामने वाले तालाब के समीप तालाब में डुबकी लगा कर दंडी करते हुए माँ के दरबार पहुँचेंगे।बता दें कि दंडी देने की परंपरा बर्षों से चली आ रही है।जिसमे भक्त माँ का नाम लेते हुए जमीन पर लेट कर माँ के दरबार पहुचेंगे।इसको लेकर भी काफी हर्षोल्लास का माहौल है।ज्यादतर महिलाएं दंडी करते हुए माँ के दरबार पहुँचती है।और दंडी के बाद पूजा शुरू होगी। बता दें कि हेंसल में माँ जगद्धात्री की पूजा अर्चना रविवार तक चलेगी।हेंसल में पांच दिनों तक हर्षोल्लास का माहौल रहेगा। माँ जगद्धात्री पूजा के मौके पर प्रतिवर्ष भक्तों की भारी उमड़ती है।वहीं दो वर्ष कोरोना काल में सादगी से पूजा अर्चना की गई थी।कोरोना के बाद इस इस वर्ष भक्तों में काफी हर्षोल्लास है।वहीं इस वर्ष बुधवार को महानवमी पूजा,गुरुवार को महादशमी, शुक्रवार एकादशी पूजा,शनिवार महा द्वादशी पूजा एवं रविवार महा त्रयोदशी पूजा(विसर्जन) वहीं जगद्धात्री पूजा अनुष्ठान को शांति पूर्ण व्यवस्था में सम्पन्न कराने में श्री श्री सार्वजनिक माँ जगद्धात्री पूजा समिति के सदस्यगण तत्पर है।साथ ही राजनगर पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई है।