Spread the love

आगामी 5 मार्च यदुवंशी गोप समाज के महासम्मेलन को सफल बनाने के तैयारी जोरों पर । झारखंड के सभी गोप व यादव समाज के प्रतिष्ठित लोगों किया जा रहा है आमंत्रित।

Advertisements
Advertisements

राजनगर (रिपोट -रवि कांत गोप ) : यदुवंशी गोप समाज युवा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार गोप की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल राजनगर थाना पहुँचे।और राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव को समाज के महासम्मेलन के लिए आमंत्रित किया।
बता दें कि यदुवंशी गोप समाज युवा मंच के द्वारा आगामी 5 मार्च 2023 को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल में समाज का महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिस की तैयारी को लेकर पूरे झारखंड से यदुवंशी समाज के प्रतिष्ठित लोगों को सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है किसी के निमित्त शुक्रवार को यदुवंशी गौर समाज युवा मंच का एक प्रतिनिधिमंडल राजमहल थाना प्रभारी चंदन कुमार से मिलकर इस महासम्मेलन में आमंत्रित किया गया है।
इस मौके पर युवा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार गोप ने झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बसे गोप समाज यदुवंशी समाज के तमाम लोगों को इस समाज के महासम्मेलन में पहुचने की अपील की है।उन्होंने कहा आज हमारा गोप समाज संगठित नही होने के कारण समाज काफी पिछड़ा है।यही मौका है जब समाज के लोगो को एक सूत्र में बांधा जा सकता है।हमे एकजुटता दिखानी होगी ,तभी हमारे समाज की जितनी भी कुरीतियां है उसे मिटाया जा सकता है।इस मौके पर यदुवंशी गोप समाज युवा मंच के केंद्रीय सचिव विश्वनाथ गोप, केंद्रीय सदस्य सह कार्यक्रम प्रभारी अंगद गोप, बाबालू यादव , विष्णु गोप, सुनील गोप, जगदीश गोप संरक्षक ज्ञानरंजन गोप, सलाहकार रविकांत गोप आदि लोग उपस्थित थे।
बता दें कि गुरुवार को यदुवंशी गोप समाज युवा मंच का एक प्रतिनिधि मण्डल बाबलू यादव की अगुआई में कोल्हान के अलग अलग जगह में महा सम्मलेन की आमंत्रण एवम बैठक की ।
पहले राजनगर के थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव को आमंत्रण किया गया । फिर वहां से सीधे आदित्यपुर के लिए निकले और जहां कुछ खास लोगों को आमंत्रित किया गया। जिसके बाद चांडिल प्रखंड के चिलगु गांव पहुंचे। चिलगु में फनी भूषण गोप जी की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर कार्यक्रम में शामिल करने का योजना बनाई गई।वही आज के कार्यक्रम में अंगद गोप, सुनील गोप, रविकांत गोप, ज्ञानरंजन गोप, बिष्णु गोप , विश्वनाथ गोप, जगदीश गोप, फनी भूषण गोप, दुर्योधन गोप, नेपाल गोप, नैनीगोपाल गोप, गौतम गोप, जगदीश गोप, विवेकानंद गोप, लाखीपद गोप, बृहस्पति गोप, भगवान गोप, बिनोद कुमार गोप आदि कोई दर्जनों लोगों उपस्थित थे।

 

 

 

Advertisements

You missed