Spread the love

सार्वजनिक नीति एवं अनुसंधान संगठन राष्ट्रीय राजनीति में पर्याप्त कौशल एवं चारित्रिक रूप से श्रेष्ठ युवाओं की भागीदारी बढ़ाने को लेकर चर्चा किया है…

सिन्दरी (सरदार हरेंन्द्र सिंह) सिन्दरी निवासी एवं श्युवा सदन (सार्वजनिक नीति एवं अनुसंधान संगठन) के केंद्रीय सोशल मीडिया प्रभारी आशीष सिंह सूर्यवंशी ने महाराजा कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ० आर.पी. सिंह एवं दिल्ली के समाजसेवी अंकित शुक्ला के साथ संयुक्त रूप से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह से उनके दिल्ली आवास पर औपचारिक मुलाकात किया। युवा प्रतिनिधियों नें सांसद से क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय राजनीति में पर्याप्त कौशल एवं चारित्रिक रूप से श्रेष्ठ युवाओं की भागीदारी बढ़ाने को लेकर चर्चा किया है।

आशीष सिंह ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह से मौखिक वार्तालाप के दौरान उन्हें संस्था युवा सदन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि संस्था पिछले तीन वर्षों से झारखंड सरकार का सहयोग लेते हुए झारखंड के प्रतिभाशाली युवाओं को कृत्रिम विधानसभा के रूप में मंच प्रदान कर संसदीय प्रणाली का ज्ञान कराने एवं मुख्य धारा में लाने का काम कर रही है. अलग-अलग विचारधारा के युवा उचित क्राइटेरिया को पूरा करके राज्य के सभी विधानसभा से चयनित होते हैं और पक्ष विपक्ष की भूमिका में सदन की कार्यवाही को संचालित करते हैं जिसमें राज्य के छोटे से बड़े सभी प्रमुख एवं ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जाती है।

आशीष ने सांसद को अपना उदाहरण पेश करते हुए बताया कि ष्वह प्रथम झारखंड युवा सदनश् 2020 में प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए थे उसके बाद उनकी योग्यता को देखते हुए संस्था ने उन्हें केंद्रीय समिति में महत्वपूर्ण पद दिया जिसके आधार पर वह निष्पक्ष रूप से कई जनहित के मुद्दों पर वर्तमान में काम भी कर रहे हैं। उसी प्रकार हर वर्ष 81 से अधिक प्रतिभाशाली, मेधावी एवं जानकार युवा झारखंड के इस मंच पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हैं, परंतु कुछ युवा संपर्क के अभाव में या दूर तक उनकी प्रतिभा के विषय में संगठनों को जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें आगे का रास्ता या मंच नहीं मिल पाता

जहां से वह अपने भविष्य को एक नया आयाम दे सकें, इसलिए कृपया राजनीति में वैसे जानकार और प्रतिभाशाली युवाओं की अधिक भागिदारी सुनिश्चित करने के लिए आप कोई पहल करें।ष् वहीं दूसरी और इन्होंने भारत सरकार के भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री एवं चांदनी चौक के वर्तमान सांसद डॉ० हर्षवर्धन से भी चांदनी चौक के अवैध पार्किंग एवं यातायात जाम की समस्या को लेकर शिष्टाचार भेंट किया है।

Advertisements

You missed