Spread the love

जन्म मृत्य निबंधन को लेकर राजनगर प्रखंड सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित।14 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगा विशेष अभियान।

राजनगर(रिपोर्ट-रवि कांत गोप) :राजनगर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह की अध्यक्षता में शत प्रतिशत जन्म – मृत्यु निबंधन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया.इसमें ग्राम स्तर पर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता के महत्व को समझाने के लिए प्रचार प्रसार करने को कहा गया. इसे लेकर 14 जुलाई 2023 से 15 अगस्त 2023 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा.
कार्यशाला में बीडीओ डांगुर कोड़ाह ने शिक्षकों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र भरने की प्रक्रिया को जैसे माता-पिता का आधार कार्ड ,गवाहों का आधार कार्ड ,आवेदन प्रपत्र, घोषणा पत्र भरने के लिए विस्तार पूर्वक बताया गया. यह भी बताया गया कि जन्म मृत्यु के स्थान पर ही प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए अगर किसी व्यक्ति या बच्ची का जन्म मृत्यु किसी हॉस्पिटल या अन्यत्र हुई हो तो वहीं से उनका मृत्यु प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र निर्गत होगा ना कि अपने गांव से सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र पर भरकर सा समय अपने क्षेत्र में निबंधन पंचायत सचिव को जमा करना सुनिश्चित करेंगे.
कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू, बीइइओ वसुंधरा दास, सीडीपीओ सुप्रिया शर्मा, विभिन्न पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, शिक्षक,शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Advertisements

You missed