हेंसल में स्वमी धीरूभाई जी महाराज का आगमन।भक्तों ने श्रद्धा भक्ति के साथ किया स्वागत।आज संध्या बेला से श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ।
राजनगर(रिपोर्ट-रविकांत गोप) :- राजनगर के हेंसल में श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी के पावन अवसर पर श्रीमदभगवत कथा का आयोजन शुक्रवार संध्या बेला से शुभारंभ किया जायेगा।वहीं कथावाचक स्वामी श्री धीरूभाई जी महाराज का हेंसल की पावन धरती पर आगमन हो चुका है।वहीं जमाष्टमी कमेटी हेंसल के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने स्वामी जी का भव्य स्वागत सम्मान किया।वहीं स्वमी धीरूभाई जी महाराज ने सभी को आशीष देकर कहा : यदि भारत को देखना है सनातन धर्म को देखना है तो एक बार भागवत कथा जरूर सुने।
वहीं भगवात कथा के आयोजन को लेकर जमाष्टमी पूजा कमेटी हेंसल की ओर से सारी तैयारियां की जा चुकी है।और कथा सुनने के लिए क्षेत्र में हर्ष का माहौल व्याप्त है।
