Spread the love

राजनगर प्रखंड कार्यालय में मतदाता पुनरीक्षण का बीएलओ को मिला प्रशिक्षण।

राजनगर(रिपोर्ट- रवि कांत गोप) : राजनगर प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को बीएलओ एवं बीएलओ प्रवेक्षक का एक दिवसीय मतदाता पुनरीक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार, अंचलाधिकारी धनंजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुप्रिया शर्मा, राज्य से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर दयानंद प्रसाद, शंकर कुमार सतपथी आदि उपस्थित थे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीएलओ एवं बीएलओ प्रवेक्षक को प्रपत्र 6 जिसमें मतदाता का नाम जोड़ना , प्रपत्र 6 बी में आधार नंबर लिंक करना, प्रपत्र 7 मतदाता की मृत्यु होने पर या मतदाता किसी दुसरे जगह स्थानांतरण होने पर नाम हटाने के लिए, प्रपत्र 8 में विसंगतियों का सुद्धिकरण या गलत फोटो , नाम गलत आया तो उसको सुधार करना तथा बीएलओ एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को यह भी बताया गया कि डोर टू डोर जाकर स्टीकर चिपकाने का काम करेंगे जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है उसका भी नाम जोड़ना है.
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने सर्वप्रथम बीएलओ के पिछले बार के निर्वाचन कार्यों को सराहा की,उन्होंने कहा राजनगर प्रखंड की बीएलओ ने पिछले बार जिस प्रकार कार्य किया था, वह काफी सराहनीय था।इस बार भी उम्मीद करते है निर्वाचन कार्य को बखूबी निभाएंगे। उन्होंने कहा :यदि निर्वाचन प्रपत्र संबंधी किसी भी जानकारी के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप में साझा करें समाधान किया जाएगा।

Advertisements

You missed