राजनगर क्षेत्र में दिखा मोचा चक्रवर्ती तूफान का असर।कहीं बिजली के खंबे ,तार तो कहीं मकान के छज्जे।
राजनगर(रिपोर्ट- रवि कांत गोप) :- राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कुजू पंचायत क्षेत्र समेत अन्य पंचायतों में भी मोचा चक्रवर्ती तुफ़ान का असर सोमवार शाम के समय देखने को मिला. क्षेत्र में आंधी तुफ़ान ने तबाही मचाई. कुजू पंचायत अंतर्गत बोन्दोडीह गांव में कोंदा मुखी, बारगोभी तांती एवं संजय मोदक का एजबेस्टस घर आंधी तुफ़ान से उड़ा दिया. चन्दन खिरी में कीर्तन साहु का एजबेस्टस घर, टापु गगराई, पांडे गगराई, नीमडीह छोटु निषाद, महुलडीह पोटु महतो, देवेन्द्र महतो का खपरैल मकान उड़ा दिया. सोसो गांव के सुचित्रा महतो एवं सुकमती देवी का खपरैल मकान, रवि सुरेन, अनिल बोदरा, जोसो गोप,मनका तियु, विशेश्वर महतो का एजबेस्टस घर के छप्परें उड़े. डांगरडीहा एवं बोन्दोडीह गांव में ग्यारह हजार विजली के खंभे गिरा दिया.इसी तरह सोसो, बरेही समेत कई गांवों के घरों के छप्परें आंधी तुफ़ान से उड़ा दिया.
मिली जानकारी के अनुसार घर के छप्परें आंधी तुफ़ान द्वारा उड़ायें जाने के बाद अब खुले आसमान के नीचे रहने को विवश कर दिया है. अमीर आदमी तो किसी तरह छप्परें आंधी तुफ़ान द्वारा उड़ायें जाने के बाद तुरंत मरम्मती कर लेंगे. लेकिन गरीब आदमी करें तो क्या करें की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
वहीं दूसरी ओर राजनगर में सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और आसमान में हवा के साथ धुल कण से ढंक गया. हवा चलने के साथ ही टीप टीप बारिश होने लगी.