Spread the love

सर चकराने से बुजुर्ग अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल गिरा। घायल।

राजनगर (रिपोर्ट- रवि कांत गोप) :- हाता -चाईबासा मुख्य मार्ग ( एनएच 220) पर मुरुमडीह गांव के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिरने से ईचा गांव निवासी 70 वर्षिय बुजुर्ग प्रबोध पति गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल प्रबोध पति को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजनगर लाया गया,जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया।घटना सुबह लगभग साढ़े दस बजे की बतायी जाती है।
मिली जानकारी के अनुसार राजनगर प्रखंड के ईचा निवासी प्रबोध पति (70 वर्ष) अपने टीवीएस मोटर साइकिल पर सवार होकर राजनगर किसी काम से जा रहा था। जैसे ही मुरुमडीह गांव पार कर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जाने वाले मोड़ के पास पहुंचा तो प्रबोध पति को सर चकराने लगा।जिससे वह मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे पर गिर गया। घटना में प्रबोध पति की बांये पैर की हड्डी टुट गई।
बताया जा रहा है प्रबोध पति प्रखंड उपप्रमुख के ससुर है।राजनगर प्रखंड क्षेत्र के ईचा निवासी प्रबोध पति प्रखंड उपप्रमुख सुमना देवी के ससुर है।